अंडाे से हमारे शरीर को मिलता उच्च स्तरीय पोषण – अंगद सिंह
एनईसीसी ने 10 लाभार्थियों को वितरित किए एग कार्ट
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नेशनल एग को-आर्डिनेशन समिति (एनईसीसी) द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से पोल्ट्री व्यवसाय की वृद्धि एवं स्वरोजगार हेतु पशु चिकित्सालय सदर, बाराबंकी पर निःशुल्क एग कार्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद के 10 लाभार्थियों को एग कार्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ०अतुल कुमार अवस्थी ने एमएलसी को बुके देकर स्वागत किया गया। सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों को पशुपालन विभाग की योजनाओं में सहभागिता करने एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अण्डा प्रोटीन का एक अच्छा एवं सस्ता श्रोत है तथा अण्डे खाने से शरीर को उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीन भी पाए जाते है। साथ ही इसमें विटामिन ए, डी, बी कॉम्प्लेक्स, और कोलीन जैस पोषण तत्व होते है। कुपोषण को दूर करने में अण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अण्डे में पाये जाने वाले पोषक तत्व वजन और बेलीफैट को कम करने में मददगार होते है।
कार्यक्रम में एमएलसी द्वारा लाभार्थियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद लाभार्थी जियालाल पुत्र मथुरा प्रसाद, राजेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र, देवीदीन पुत्र फूलचन्द्र, सुभाष पुत्र अर्जुन प्रसाद, राकेश कुमार पुत्र सहजराम, हरिओम पुत्र रामशंकर, रामनेवाज पुत्र रामस्वरूप, विनोद पुत्र कृष्णा, मनोज कुमार पुत्र रामगोपाल एवं बलदेव पुत्र मोहन लाल को एग कार्ट वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मो० मुस्तफा खॉ, प्रधान सहायक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनईसीसी के प्रतिनिधि श्यामू त्रिपाठी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा०सुधीर कुमार, डा० श्रद्धा सचान, पशु चिकित्साधिकारी डा० विकास सिंह, डा०भानु प्रताप प्रजापति, डा०विभा व पशुधन प्रसार अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, देवानन्द सिंह, रामसनेही व पंकज कुमार वर्मा उपस्थित रहें।