सेंध लगाकर चोरो ने उड़ाया लाखो का माल

दीवार में नकब काटकर चोरो ने लाखो की वारदात को अंजाम दिया

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में शातिर चोरो ने एक मकान में पीछे से नकब लगाकर लाखो के आभूषण बर्तन और नगदी पार कर दी। सवेरे उठे परिवार के सदस्यों ने जब घर का सामान अस्त व्यस्त देखा तो बक्से और अलमारी में रखे लाखो के ज़ेवर, बर्तन और नगदी की चोरी से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के टेढ़वा गॉव के निवासी मोनू सिंह पुत्र अजय ने बीती रात एक बजे घर में हुई लाखो की चोरी की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस को मिली लिखित तहरीर में पीड़ित मोनू सिंह ने चोरी गए सामान की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के मकान का मुआयना किया। इस दौरान जानकारी मिली की चोर मकान में रात एक बजे नकब लगाकर घुसे थे। चोरो ने अलमारी और बक्से का तालो को तोड़कर रखे सोने चांदी के आभूषण, फूल के बर्तनाे के साथ 25 हजार रूपये की नकदी पार कर दी।
चोरी गए समान में सोने का हार, मांग बेंदी, तीन सोने की चेन, चार कंगन, एक जोड़ी झुमकी, चार चांदी की पायल, प्लेट, 10 सिक्के, चार अंगूठी, कमर बिछुआ और फूल के बर्तन मिलाकर चोरी गए सामान की कुल कीमत 12 लाख रूपये होने का अनुमान है।
मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया, कोतवाल संजय सोनकर ने वारदात स्थल का मुआयना करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top