महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संचालन समिति की बैठक
योजनाओं के अंतर्गत 78 बिन्दुओ पर हुई चर्चा
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में समिति के समक्ष कुल 78 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिन पर सदस्याे ने विचार-विमर्श करके निर्णय लिया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जाए तथा जिन प्रकरणों में शासकीय रिपोर्ट या जांच लंबित है, उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, जिससे पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को त्वरित राहत मिल सके।
त्रस्त महिलाओं-बालिकाओं के लिए सहायता
उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना राज्य सरकार द्वारा ऐसी महिलाओं और बालिकाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए संचालित की जा रही है जो हिंसा, उत्पीड़न या गंभीर अपराधों की शिकार होती हैं। इस योजना का उद्देश्य पीड़िताओं को न केवल आर्थिक सहयोग देना है, बल्कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के दौरान संबल प्रदान करना और समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना भी है। इस कोष के माध्यम से बलात्कार, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी तथा अन्य अपराधों से प्रभावित महिलाओं और बालिकाओं को समयबद्ध राहत दिलाई जाती है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और न्याय की राह में किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर पुलिस अधीक्षक विकास त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी, एसीएमओ, एडी अभियोजन, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।