बड़ा अपग्रेड कर रहा भारतीय रेलवे

नये अंदाज में होगा रेलवे का पीआर सिस्टम 

भारतीय रेलवे अपने Passenger Reservation System (PRS) का बड़ा अपग्रेड कर रहा है, जिसकी मौजूदा क्षमता प्रति मिनट 25,000 टिकट बुक करने की है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोक सभा में दी।

PRS में तकनीकी उन्नयन और क्षमता वृद्धि

मंत्री ने बताया, “भारतीय रेलवे में क्षमता वृद्धि और तकनीकी उन्नयन एक सतत प्रक्रिया है। वर्तमान PRS की बुकिंग क्षमता लगभग 25,000 टिकट प्रति मिनट है। अपग्रेड में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क उपकरण, सुरक्षा इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई तकनीक आधारित अतिरिक्त सुविधाओं का समावेश होगा।”

नई प्रणाली की क्षमता वर्तमान से चार गुना अधिक होगी। परियोजना की मंजूरी ₹182 करोड़ की लागत पर दी गई है।

मोबाइल टिकटिंग में सुधाररेलवे ने हाल ही में RailOne App लॉन्च किया है, जिससे यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट सीधे अपने स्मार्टफोन से बुक कर सकते हैं। मंत्री ने कहा, “इससे PRS सुविधा सीधे यात्रियों की हथेली में आ गई है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top