फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहे 22 टीचरों को नौकरी से बर्खास्त किया गया
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इन फ्रॉड शिक्षकों पर FIR करने व वेतन की रिकवरी करने के दिए आदेश।।
इस मामले में गोंडा CJM कोर्ट ने जन संवाद मंच के सचिव प्रमोद कुमार पांडे की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था जिसके क्रम में विभाग ने की कार्यवाही।।
प्रदेश के इन 22 फर्जी शिक्षकों में बाराबंकी के 7 मास्टर शामिल है जिनके नाम जानकर चौंक गए है लोग राजकीय हाईस्कूल काजी बेहटा में तैनात अतुल वर्मा, अंकित वर्मा, कबूलपुर में तैनात पवन कुमार, राजकीय इंटर कालेज जैदपुर के अंग्रेजी के टीचर आनंद सोनी, मित्ताई देवा में तैनात सलोनी अरोड़ा , प्रियंका आदि फ्राड टीचर है।