विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ बर्फानीश्वर महादेव का भंडारा
अमरनाथ गुफा से लाए शिवलिंग का किया गया रुद्राभिषेक
गुफा के प्रसाद का भोग मिश्रित कर बनाया गया विशेष प्रसाद
बाराबंकी। अमरनाथ यात्रा के समापन उपरान्त श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के समस्त सेवादार सकुशल जनपद वापसी कर चुके है, जिसके उपरांत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका प्रांगण में विधिवत पूजन अर्चन के उपरांत दिव्य एवं भव्य भंडारे का शुभारंभ किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा इस दौरान लगभग 50000 श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
समिति के प्रधान कैलाशनाथ शर्मा ने बताया कि अमरनाथ गुफा से लाए गए प्रसाद को मिश्रित कराकर विशेष भंडारा बनवाया गया था, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा, डॉ0 विवेक सिंह वर्मा, सुधीर तिवारी जिला कार्यवाह आरएसएस समेत तमाम जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
नगर पालिका प्रांगण में आयोजित भंडारे में बेल्जियम से आए सचित शर्मा ने कहा समिति का प्रयास अभूतपूर्व है और वह इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आए है, इसके साथ ही इस भंडारे में स्थानीय श्रद्धालुओं सहित अन्य जनपदों जैसे अयोधा, बहराइच, गोंडा, सुल्तानपुर, लखनऊ से भी श्रद्धालुओं ने दिव्य प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर समिति के यतेंद्र सिंह, राजेश अरोड़ा बब्बू, कौशल किशोर त्रिपाठी प्रशांत सिंह, जितेंद्र वर्मा, विजय यादव, विजय गुप्ता, रमेश तिवारी सिप्पू आदि सेवादार मौजूद रहे।