बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में चार बच्चो की माँ का शव फांसी पर झूलता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरेदुनिया सिंह मजरा हकामी निवासनी सुनीता (36) पत्नी श्यामू रावत चार बच्चो की माँ थी। पति स्व. पतराम रावत की पूर्व में मौत के बाद परिवार को जोड़े रखने के लिए एक वर्ष पूर्व देवर श्यामू रावत से विवाह किया था। वर्तमान में श्यामू बंग्लौर प्रान्त में मजदूरी करने गया हुआ था। बीती रात 12 बजे सुनीता ने आंगन के जाल से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया।