ससुराल से तंग होकर महिला ने दो बच्चों संग लगाई नदी में छलांग

दो बेटों ने संग माँ ने लगाई गोमती नदी में छलांग

मासूम की मिली लाश, बड़े पुत्र के साथ माँ की जारी तलाश

बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने परिवार के लोगो से तंग होकर अपने दो मासूम पुत्रो के संग गोमती नदी में छलांग लगा कर मौत को चुन लिया। राहगीरों ने जैसे ही ये नजारा देखा तो सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। जिसके बाद पहुंचे परिजनो ने नदी में खोजबीन शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के सधई भगतपुरवा मजरे भीखनापुर की निवासिनी मिथलेश (30) पत्नी स्व. मनोज यादव का आठ वर्ष विवाह हुआ था। जिसके बाद उसके दो पुत्र हुए थे। बड़ा बेटा छह वर्ष का और छोटा बेटा अंश चार वर्ष का था। बीती शाम हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवशानेश्वर महादेव मंदिर के पास गोमती नदी के पुल से दोनों पुत्रो के संग उसने गोमती नदी में छलांग लगा दी। मिथलेश और उसके बच्चो को छलांग लगाते राहगीरों ने देखा तो सबके होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस और क्षेत्रीय लोगो ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी। बृहस्पतिवार सवेरे नौ बजे असंद्रा थाना क्षेत्र में छोटे पुत्र अंश का शव परिजनों ने बरामद किया। इस दौरान मिथलेश द्वारा फेसबुक आईडी पर एसपी को सम्बोधित पोस्ट किया गया सुसाइड नोट वायरल हो गया। जिसे परिजनों व क्षेत्रीय लोगो ने पढ़ने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थे। दो पन्नों के सुसाइड नोट में मिथलेश कुमारी ने अपनी सांस कुंती और ससुर बाबूलाल पर गंभीर आरोप लगाए है। पति की मृत्यु के बाद उसके साथ लगातार झगड़ा होने के बाद दो लाख रूपये और ज़ेवर भी ले लिए जाने के बाद घर से निकाल दिया। जिसके बाद बच्चो के साथ मौत का रास्ता चुना। पुलिस का कहना है हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नहीं मिली तहरीर 

कोतवाल का कहना है कि गोमती नदी में दूर-दूर तक खोजबीन करने के लिए कई टीमें लगी है। सवेरे एक बच्चे का शव असंद्रा थाना क्षेत्र में नई सड़क के पास मिला है। मृतका के सुसाइड नोट के मिलने के बाद इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top