क्वांटम युग में शिक्षा की नई उड़ान, विज्ञान संगोष्ठी में नवाचार की झलक
बाराबंकी। पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाराबंकी में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें ‘क्वांटम युग की आरंभ : संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी जी ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नंदिता सिंह ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम में डीसी समग्र शिक्षा, अखिलेंद्र सिंह की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने रेखांकित किया कि आज के क्वांटम और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के युग में समावेशी और नवीन विज्ञान शिक्षा ही छात्रों को भविष्योन्मुख बनाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक त्रिपाठी ने विज्ञान के व्यापक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज तकनीक के युग में हमने विज्ञान को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। उन्होंने आह्वान किया कि विज्ञान का सदुपयोग मानवता और समाज की बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए।
संगोष्ठी में जिले के सभी ब्लॉकों से चयनित दो-दो विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ‘पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल, सत्यप्रेमी नगर’ की दिव्यांशी चौहान ने प्रथम, ‘बीआरजी पब्लिक इंटर कॉलेज’ की अदिति बैसवाल ने द्वितीय और ‘जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मानपुर’ के सूर्यांश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में जय प्रकाश पटेल (राजकीय महाविद्यालय, हरख), सुनील कुमार सिंह (प्राचार्य, आईटीआई बनीकोडर), रानी किरन (व्याख्याता, राजकीय पॉलीटेक्निक, जहांगीराबाद) और अनीश कुमार (प्रवक्ता, जीआईसी, बाराबंकी) शामिल रहे। मंच संचालन आशीष पाठक (नेशनल इंटर कॉलेज, बाराबंकी) ने किया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार की वंदना वर्मा, जया सिंह, प्राची शुक्ल और मीनू बाला पांडे समेत गणमान्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।
यह विज्ञान संगोष्ठी न केवल विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के क्षेत्र में नयी सोच पैदा करने का मंच बनी, बल्कि बाराबंकी जिले के लिए शैक्षिक नवाचार में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित हुई।