जिले के थानो पर ग्रामीणों से सीधा संवाद

पुलिस ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शुरू की गयी नई पहल

सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन, 02 मामलों का तत्काल निस्तारण

बाराबंकी। ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने एक नई पहल की शुरूआत की है, जिसमें प्रत्येक बुधवार को जनपद के सभी थानों की एक-एक ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही प्राथमिक स्तर पर निस्तारित किया जाना है। जिससे पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े और जनसंवाद का स्तर उच्चकोटि का हो सके।
जनपद के सभी थानों में राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में ग्रामवासियों के बीच चौपाल का आयोजन कर उनकी समस्या को सुन गई। मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं जैसे भूमि विवाद, पैसे की लेन-देन, चकमार्ग,नाली सम्बन्धी आदि शिकायतों को मौके पर ही प्राथमिक स्तर पर निस्तारण कराया। उक्त कार्यवाही की जनता द्वारा सराहना की गयी।
पुलिस ने ग्राम अपराध रजिस्टर में अंकित विवादित मामलों का अवलोकन कर उनके बारे में जानकारी की गयी एवं मामले की वर्तमान स्थिति के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही शस्त्र धारकों व हिस्ट्रीशीटर के बारे में भी जानकारी ली गई। चौपाल में उपस्थित ग्राम वासियों को ग्राम चौपाल के योजना के महत्व एवं साइबर क्राइम, यातायात जागरूकता से अवगत कराते हुए सतर्क रहने एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090/112/1076/108/1930 के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया।

चौपाल में प्रकरण

✨ थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवकलिया में दो पक्षों के मध्य रास्ते को लेकर विवाद था, जिसका निस्तारण कराया गया।

✨ थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम मंजीठा में दो पक्षों के मध्य गाली-गलौज देने सम्बन्धी विवाद था, जिसका निस्तारण कराया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top