बाराबंकी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में बीते 24 घंटो में हुए हादसों में होमगार्ड के पीआरडी समेत चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने सभी शवों की शिनाख्त के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार त्रिवेदीगंज क्षेत्र में पीआरडी के पद पर तैनात असंद्रा थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर निवासी जगप्रसाद गौतम (55) पुत्र स्व. रघुनन्दन गौतम, बीती शाम सात बजे अपनी साईकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में सिद्धौर क्षेत्र के उचटा मोड़ पर अनियंत्रित रफ्तार बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में घायल हुए जग प्रसाद को पुलिस ने पास के सीएचसी पहुंचाया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना में बहराइच जिले के थाना राम गॉव क्षेत्र के नानपारा मार्ग स्थित तुलसीपुर चौराहा निवासी सलीम अंसारी (34) पुत्र लल्लन अंसारी जो ट्रक चालक था। कानपुर से ट्रक पर किराना का सामान लादकर बहराइच लौट रहा था। नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद ओवरब्रिज पर चढ़ते समय पीछे से आकर अनियंत्रित रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसकी ट्रक में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसका शव बाहर निकलवाया, इस दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सवेरे नौ बजे एक पैदल यात्री को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अमेठी जिले के थाना शुक्ल बाजार क्षेत्र के पूरेकुसरिहा गॉव का निवासी राहुल सिंह (27) पुत्र स्व. जगन्नाथ सिंह अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि राहुल को अहमदाबाद जाना था, इसके लिए लखनऊ की सवारी वाहन पकड़ने निकला था। चौथी दुर्घटना में अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र में जलालपुर गॉव के निवासी गुड्डू यादव का मृत शरीर जीआरपी ने बरामद किया है। सवेरे सात बजे घर से निकलने के बाद गुड्डू का शव रुदौली रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के अंदर ओवरब्रिज के नीचे बरामद हुआ। परिजनों ने बताया की नौ बजे जानकारी मिली की गुड्डू का शव क्षत विक्षत हालत में है।