अगस्त तक पूरे हो छात्रवृत्ति के आवेदन – डीएम

अगस्त तक पात्र छात्रों का आवेदन सुनिश्चित हो – डीएम

प्रथम चरण में 02 अक्टूबर को छात्रों के खातों में भेजी जाएगी छात्रवृत्ति की धनराशि

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में छात्रवृत्ति योजनाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति योजनाओं से संबंधित समस्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पात्र छात्र को छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रखा जाए। इसके लिए सभी विद्यालय अपने स्तर से सतत अनुश्रवण करें तथा छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को ऑनलाइन ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) एवं ई-केवाईसी के माध्यम से आवेदन करना होगा, आगामी 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बताया गया कि प्रथम चरण में 02 अक्टूबर 2025 को पात्र छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि शासन द्वारा भेजी जाएगी। अतः समय से पूर्व सभी विद्यालय अपने यहां अध्ययनरत पात्र छात्रों का डेटा पूर्ण कराए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top