बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने मौके का मुआयना किया। जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुरैशी वार्ड निवासी राजेश (50) अविवाहित रहकर अकेला ही जीवन यापन करता था। मंगलवार भोर होने पर पड़ोसियों के तब होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि राजेश का मकान ढह गया था और राजेश का कुछ पता नहीं है। सबको उसके मलबे में दबे होने की आशंका हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके भाई सुनील और प्रमोद को बुलाकर आनन – फानन में मलबा हटवाया तो मलबे के नीचे राजेश मृत अवस्था में मिला। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मृतक अविवाहित था और इस मकान में अकेला रहता था।