संतुलन बिगड़ने से खेत की बाउंड्री से गिरकर युवक की मौत
बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र पशुओ की निगरानी के लिए खेत की बाउंड्री पर बैठे युवक की गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सतरिख थाना क्षेत्र के मंजीठा गॉव के निवासी सुनील कुमार कन्नौजिया (27) पुत्र दिलीप कुमार बीती शाम साढ़े छह बजे अपने खेत की बाउंड्री पर बैठा था। खेत की निगरानी के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गया। इस हादसे में घायल हुए सुनील को ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। रात एक बजे उपचार के दौरान उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक दो बच्चो का पिता था।