बाराबंकी। जीआरपी अनुभाग लखनऊ पुलिस टीम ने चलती ट्रेनाे में चोरी और छिनैती की वारदात अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ा गए आरोपी के पास चोरी के सामानाे की बरामदगी हुई है। चलती ट्रेनों के दरवाजो के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों और रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ के समय यात्रियों क रूपये, बैग, ज़ेवर या मोबाइल पर हाथ साफ करने के बढ़ते मामलो पर जीआरपी टीम एक्शन में है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश के आदेश के बाद ट्रेनों और रेलवे स्टेशनाे पर लूट, जहर खुरानी और चोरी की घटनाओ की रोकथाम के लिए ईनामी व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। जीआरपी थानेदार के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को एक कामयाबी हासिल की है। जिसमें बंकी मार्ग स्थित रेलवे आरपीएफ आवास रेलवे स्टेशन बाराबंकी से सोनभद्र जिला के थाना अउरी मोड़ क्षेत्र के हनुमान मंदिर अनपरा निवासी अरमेंद्र कुमार पुत्र मुनेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से हुई बरामदगी में मोबाइल और आभूषण बरामद हुए है। जीआरपी को शातिर आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर चलती ट्रेनों व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों से चोरी करके जीवकोपार्जन का उसका धंधा है।