बाराबंकी। सुमन फाउंडेशन के तत्वाधान में वार्षिक तीज महोत्सव सीजन 10 का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति नगर के एक मैरिज हॉल में हुए इस कार्यक्रम में अनेक महिलाएं शामिल हुई। भव्य पारम्परिक कार्यक्रमों के साथ तीज क्वीन प्रतियोगिता में दर्जनों गृहस्थ पेशेवर महिलाओं एक दूसरे को रैंप पर चलकर कड़ी चुनौती दी। प्रतियोगिता का निर्णय जजाे की बेंच ने किया। जिसमें निधि रस्तोगी जूनियर तीज क्वीन तथा पूनम निगम सीनियर तीज क्वीन चुनकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस पारम्परिक कार्यक्रम में भाजपा की पूर्व प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्य एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आयुष) डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुपमा तिबदेवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम मे कजरी, झूला झूलकर महिलाओ ने खूब आनंद उठाया। इस कार्यक्रम मे सुमन फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव व उनकी टीम के साथ सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही।