आश्रम परिवार ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
बाराबंकी। प्रधानमंत्री की जन कल्याण योजना जल जीवन मिशन में चल रहे भ्रष्टाचार और लेटलतीफी की शिकायत प्रधानमंत्री से जून माह में हड़ियाकोल आश्रम के सेवादार द्वारा की गई थी। शिकायत में राम वन कुटीर आश्रम में पानी के कनेक्शन का योजना का लाभ न होने के संबद्ध में उल्लेख किया था। सेवादार मनीष मेहरोत्रा की शिकायत को पीएमओ ने गम्भीरता से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिलाधिकारी के प्रयासों से आश्रम पर पाइपलाइन बिछा कर मरीजो और तीमारदारों के लिए पानी का कनेक्शन बीती 31 जुलाई को कर दिया गया। विभाग द्वारा शिकायत पर कार्रवाई को अमल में लाने के लिए सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने आश्रम परिवार की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।