महादेवा में करंट से स्टूडियो मालिक संग दो लोगो की मौत
बाराबंकी। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में महादेवा मंदिर के पास रविवार की दोपहर एक फोटो स्टूडियो की दुकान पर करंट उतरने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी महादेवा के समीप मार्केट में प्रथम तल पर स्थित शालू स्टूडियो की दुकान के अंदर की वायरिंग से लोहे की सीढ़ियों से करंट उतर गया। दोपहर तीन बजे हुई इस घटना से गोबरहा गॉव के निवासी स्टूडियो मालिक संजय (30) और उनके गुलरिहा गॉव निवासी साथी हौसला (30) करंट की चपेट में आकर झुलस कर अचेत हो गए। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से दोनों को रामनगर सीएचसी भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंदिर परिसर के बाहर हुई घटना
फोटो स्टूडियो के मालिक संजय और उनके साथी हौसला प्रसाद की दुकान की वायरिंग से बाहर लगी लोहे की सीढी पर करंट उतरने से मौत हुई है। महादेवा मंदिर के बाहर की घटना है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत तहसील प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।
गुंजिता अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट, रामनगर।
#barabankipolice
#mahadeva_ramnagar
#current