महिला आरक्षी हत्याकांड का पर्दाफाश, पति गिरफ्तार
छुटकारा पाने के लिए पति ने धोखे से उतारा मौत के घाट
टोल प्लाजा से बचता हुआ पंहुचा सुल्तानपुर
पहले से पत्नी की हत्या की साजिश बुन चुका इन्द्रेश बाराबंकी के हर रास्ते से वाकिफ था। लखनऊ से बाराबंकी आते समय भयारा मार्ग से आकर पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद लौटते समय रानीगंज तिराहा से त्रिलोकपुर, फतेहपुर, कुर्सी होते हुए रात एक बजे लखनऊ अपने मामा के घर पहुंच गया। जहाँ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर सुल्तानपुर वापस निकल गया था।



