गुरु ग्रन्थ साहिब की यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
बाराबंकी। गुरुद्वारा कमेटी गुरु सिंह सभा एवं सिख संगत लाजपत नगर द्वारा केसर पंजाबी ढाबा पर धर्म में अत्यंत श्रद्धा सम्मान और पवित्रता के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की यात्रा का जोरदार स्वागत एवं सत्कार किया। यात्रा लखनऊ से बस्तीनके लिए रवाना हुई। यात्रा सरदार मंजीत सिंह, सरदार गुरु सेवक सिंह, सरदार गगन दीप सिंह की अगुवानी में निकाली जा रही थी। यात्रा का स्वागत करने में मुख्य रूप से प्रधान भूपेंद्र सिंह,सरदार चरनजीत सिंह, सरदार रविंद्रपाल सिंह,सरदार सतनाम सिंह,सरदार राजदीप सिंह,सरदार परमजीत सिंह,ज्ञानी तीरथ सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह,सरदार रौनक सिंह,सरदार गोबिंन्द सिंह, सरदार गुरुमीत सिंह काके,सरदार गुरुदीप सिंह, मौजूद रहे.