प्रतियोगिताओं से बच्चो में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और साहित्यिक रूचि का विकास – अश्विनी सिंह
विकास खण्ड स्तरीय कविता, कहानी व भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में दिखा प्रतिभा और कौशल
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के उच्च प्राथमिक विद्यालय सतरिख के प्रांगण में विकास खण्ड स्तरीय कविता, कहानी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी प्रताप सिंह ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।
प्रतियोगिता में पन्याय पंचायत स्तर से चयनित तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों ने हिस्सा लिया।
कक्षा एक से तीन हेतु कविता स्तर में प्राथमिक विद्यालय मलौली की छात्रा पारुल, प्राथमिक विद्यालय शरीफाबाद के छात्र धैर्य एवं प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा की छात्रा राजेश्वरी का चयन हुआ। कक्षा चार-पांच से कहानी स्तर में प्राथमिक विद्यालय शरीफाबाद की छात्रा तृप्ति ,प्राथमिक विद्यालय टिकरा उस्मा के छात्र अरहान एवं प्राथमिक विद्यालय प्यारनपुर के छात्र आर्यन को चुना गया। भाषण प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर की छात्रा रोशनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरख की छात्रा तान्या एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मौथरी के छात्र सूर्या का चयन जनपद स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस दौरान चयनित छात्रों के संग अन्य प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं साहित्यिक रुचि का विकास होता है, ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए।
प्रतियोगिता के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय सतरिख की प्रधानाध्यापिका आलोक सिंह, समस्त एआरपी व सभी नोडल संकुल शिक्षक ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।


