भारत रत्न अटल बिहारी का मनाया गया जन्मशताब्दी वर्ष
देश के जाने माने कवियों ने कविता सुनाकर दी पूर्व पीएम को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। श्रीराम जानकी मंदिर लाजपत परिसर में राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में भारत रत्न श्रृद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जन्मशताब्दी वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
देश के जाने-माने रचनाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत रचनाएं प्रस्तुत की। सबसे पहले डॉ अंबरीष अंबर ने पढ़ा, नेता अटल बिहारी दुनिया का स्वर मुखर , मुड़ते गये करोड़ों वह मुड़ गये जिधर ।
कवियत्री किरन भरद्वाज ने पढ़ा,
बड़े अटल इरादे बड़े सच्चे इनके वादे,,
कोटि जनों पे वो इक भारी,,
मेरे अटल बिहारी मेरे अटल बिहारी,,,,
अनिल श्रीवास्तव लल्लू ने पढ़ा, अटल जयंती मना रहे, मिलकर हम सब आज। पूरा देश मना रहा सबको उन पर नाज।
सीताकांत ने पढ़ा – नीति के पक्के अटल रहे हैं सिंहनाद। जिनकी वाणी, धुन के पक्के योद्धा जय भारत जय कल्याणी।
कवि ओ पी वर्मा ओम ने शहीद वीर बालकों पर ओज से ओत-प्रोत प्रस्तुति दी। पंडित अरविंद ने समाज को दिशा प्रदान करती रचना प्रस्तुत की। कवियत्री लता श्रीवास्तव ने अपनी मधुर आवाज व खूबसूरत रचना से सबका मन मोह लिया।
डॉ. इंद्रजीत अजर ने शिक्षाप्रद तथा ओजस्वी रचना प्रस्तुत की ।
अनन्त रामने श्रीराम स्तुति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में पुरोहित पंडित सोनू, योगेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, राजीव श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, अभिषेक व सजल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


