ट्राली से गिरकर किसान की मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सफदरगंज थाना अंतर्गत बीती रात ट्रैक्टर ट्राली पर धान लादने के दौरान नीचे गिरकर किसान युवक गंभीररूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सफरदरगंज थाना क्षेत्र के परसा गॉव के निवासी श्रीकांत वर्मा (40) पुत्र कांता प्रसाद वर्मा धान बेचने के लिए घर के बाहर बोरियो को ट्रैक्टर पर लाद रहा था। बोरी लादने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और बोरी समेत ट्रैक्टर के नीचे जमीन पर जा गिरा। सिर के बल गिरने से खून बहता देख लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत बताकर शव को अस्पताल स्थित मौर्चरी में रखवा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बच्चो का पिता था, खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था।


