कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। दरियाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर किराना व्यवसाई की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच पाती इससे पहले चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार दरियाबाद थाना क्षेत्र के दनापुर क्यामपुर गॉव के निवासी घनश्याम (55) पुत्र स्व. केशव राम गॉव में किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। किराना कि दुकान में कुछ सामान कम पड़ने पर शुक्रवार को अकबरपुर उसकी खरीदारी करने निकला था। रास्ते में बभनाभारी चौराहा के समीप ईट भट्टे के सामने उसके पीछे से आकर तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में घनश्याम का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाल मनोज सोनकर का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।