घायल होने बावजूद शिवांकी ने दिखाई बहादुरी, हुआ सम्मान

जीएसआरसी प्रतिनिधियों ने शिवांकी को किया सम्मानित

 

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी।एक सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद भी लाखों के जेवरात व नगदी वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाली शिवांकी यादव अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।जिसकी सूचना जीएसआरसी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक आर. सी. यादव को प्राप्त हुई तो उन्होंने अपने प्रतिनिधियों बोर्ड मेंबर राम फल एवं सिल्वर डायरेक्टर ऊषा सिंह को भेजकर उनके द्वारा ईमानदारी की प्रतिमूर्ति को गिफ्ट भेंटकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।

आपको बताते चलें कि विकासखंड देवा के ग्राम उमरी निवासी प्रदीप कुमार यादव की पुत्री एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन की सगी भतीजी शिवांकी यादव विगत 19 दिसंबर को प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा मोड़ देवा से पढ़कर साइकिल से घर वापस आ रही थी, तभी पीछे से आ रहे कैमई निवासी अरविंद कुमार यादव की बाईक से शिवांकी को टक्कर लग गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर चोटिल हो गई। उसी दौरान बाईक पर पीछे बैठी अरविंद की पत्नी सीमा देवी की पर्स शिवांकी की साइकिल के हैंडल में फंस गई, जिसमें लाखों के जेवरात व नगदी रुपए भी थे। दुर्घटना होने पर डर के मारे बाईक सवार शिवांकी को गंभीर घायल समझकर अपनी पर्स को नजर अंदाज कर भागने में सफल रहा। चोटिल शिवांकी यादव को उसकी सहेलियों द्वारा मय पर्स के घर पहुंचा दिया गया। पर्स में जेवरात व नगदी रुपए देखकर शिवांकी के परिजनों ने उसमें रखी एक पर्ची के माध्यम से बाईक सवार को खोजने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी बीच देवा विकास खंड के ही कैमई निवासी अरविंद कुमार घटना स्थल गोपालपुर अपनी पर्स को पूछने आ गए तब लोगों ने बताया कि जो लड़की चोटिल हुई थी वह उमरी निवासी जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की भतीजी है।परंतु अरविंद कुमार को शिवांकी से मिलने की हिम्मत नहीं पड़ी। अंतोगत्वा शिवांकी के पिता प्रदीप कुमार ने बाईक सवार एवं उनकी पत्नी को अपने घर बुलवाकर अपने भाई धर्म कुमार यादव के हाथों लाखों के जेवरात व नगदी सहित उनकी पर्स वापस कर दिया।तभी से क्षेत्र में शिवांकी यादव व उनके परिजनों की ईमानदारी चर्चा का विषय बनी हुई है।शुक्रवार को जीएसआरसी के बोर्ड मेंबर राम फल एवं सिल्वर डायरेक्टर ऊषा सिंह ने शिवांकी के घर पहुंचकर उनकी ईमानदारी के प्रति धन्यवाद देते हुए गिफ्ट भेंटकर शिवांकी तथा उनकी माता सिरमता देवी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।जी एस आर सी बोर्ड मेंबर ने शिवांकी की माता पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह सभी माता पिता को अपने बच्चों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाना चाहिए।इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव,शिवांकी की बहन एवं जीएसआरसी की बाईक अचीवर संगम यादव,मोनी यादव,नैनी यादव,महक यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top