कथनी_,, करनी न्यूज़
बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र में 6 महीने पूर्व सड़क हादसे में हुई पति की मौत के आहत 3 बच्चो की मां ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पिता के बाद मां की मौत से दो बेटियां और एक भाई पर दुखो का पहाड़ा टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार बड्डूपुर थाना क्षेत्र के परवर भारी गॉव की निवासनी शिवरानी (44) पत्नी स्व. छत्रपाल यादव का शव बीते बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे घर में धोती के सहारे लटकता देख कर उसकी दो पुत्रियों और एक पुत्र पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। तीनो की चीख पुकार सुनकर लोगो की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ के फैजुल्लागंज में रहने वाले मृतका ज्येठ किशोर ने बताया कि वो चार भाई थे। छह महीने पूर्व उनके छोटे भाई और शिवरानी के पति छत्रपाल की फतेहपुर – महमूदाबाद मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद से शिवरानी अपने पति के वियोग से आहत रहती थी। परिवार के पास गुजारे के नाम पर खेती है, जिस पर चार भाइयों का हक़ है लेकिन उसका बंटवारा नहीं हुआ है।