हथियार संग हम हिन्दू बांग्लादेश जाकर हिसाब करेंगे – किशनलाल रावत
शिवसेना शिंदे गुट ने फूंका बांग्लादेश के कार्यवाहक पीएम का पुतला
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बंगलादेश में इस्लामिक आतंकवाद की भेंट चढ़ाए जा रहे हिन्दुओ के लिए सभी हिन्दुओ को एकजुट होना होगा। इस ऐलान के साथ बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शिवसैनिको ने मोहम्मद यूनुस का पुतला फूँका। शिवसेना शिंदे गुट के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों शिवसेनिकों ने फूंका बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ रैली निकालकर नारेबाजी की।
शिवसैनिको ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पटेल तिराहे पर पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। शिवसेना जिला कार्यालय से पटेल तिराहे तक पैदल नारेबाजी करते हुए पहुंचे शिवसैनिको ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर करें सख्त कार्यवाही करें, अन्यथा देश के हिन्दुओं को हथियार दे। हम हिन्दू खुद बांग्लादेश जाकर करेंगे हिसाब। किशनलाल रावत जिलाध्यक्ष शिवसेना शिंदे गुट ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओ पर बढ़ रहे अत्याचार मानवता के इतिहास में सबसे घिनौने अध्याय में से एक है। यहां हिन्दुओ के व्यवसाय, प्रतिष्ठान इस्लामिक जेहादियों की बेकाबू फौज नष्ट कर रही है। महिलाओं के साथ बलात्कार और जबरन बुरका पहनाये जाने के वीडियो बनाकर वाइरल किए जा रहे है, दीपू दास की जघन्य हत्या का पूरे विश्व में विरोध किया जा रहा है। बांग्लादेश दूसरा पाकिस्तान बने इससे पहले इसका ईलाज जरूरी है।