लॉज़ में ठहरे युवक ने वीडियो कॉल करके लगाई फांसी
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में लॉज़ में ठहरे एक युवक ने परिजनों को वीडियो कॉल करने के दौरान फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक उसे फंदे से उतार पाती उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के राजाजीपुरम् क्षेत्र के टिकैत राय तालाब निवासी शशांक सक्सेना (37) पुत्र स्व. प्रदीप सक्सेना बीते दिन अपने परिवार के संग पूर्व चेयरमैन के भाई के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आया हुआ था। रात को रुकने के लिए मधुबन लॉज़ के कमरे में रुका था। रात करीब 10 बजे परिजनों को वीडियो कॉल की और इसी कमरे में फांसी लगाने लगा। परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंच कर उसे फंदे से उतार पाती शशांक फांसी पर झूल चुका था। पुलिस ने उसे बचाने की कोशिश करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पूर्व चेयरमैन के पुत्र अमरजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक शशांक रिश्तेदार था बीते दिन परिवार के साथ चाचा के तेरहवीं संस्कार में आया था। लखनऊ की एक फर्नीचर कम्पनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात था, जो दो बच्चो का पिता था। उसी के कंधे पर परिवार की जिम्मेदारी थी।


