कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम अमरुन चौराहा से लापता हुए युवक का शव शुक्रवार सवेरे सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र के अंबरपुर गॉव का निवासी दिलीप कुमार रावत (32) पुत्र लल्ला रावत बीती बृहस्पतिवार की शाम 6 बजे से लापता हुआ था। आखिरी बार अमरुन चौराहा पर देखे जाने के बाद 12 बजे तक परिजनों ने हर उस जगह उसकी खोजबीन की जहाँ उसके जाने की संभावना थी। शुक्रवार सवेरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जब अमरुन चौराहा से आधा किलोमीटर दूर महमूदाबाद मार्ग पर उसका शव सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबा हुआ राहगीरों ने देखा। लोगो का मजमा लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलीप की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
लोगो में चर्चा का माहौल व्याप्त होने की बात पर पुलिस का कहना है जाँच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।