प्रेमी के घर में विवाहित प्रेमिका की निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
धारदार हथियार करके कमरे में बंद की लहूलुहान लाश
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सवेरे सनसनी फैल गई, जब एक बंद कमरे से 30 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव उसके प्रेमी ने देखा। विवाहिता की हत्या से शहाबपुर गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। सूचना पर पुलिस टीम और और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी विजयवर्गीय ने जांच कड़ी जाँच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ से शहाबपुर पहुंची ममता (30) पुत्री राज किशोर, निवासी पादरी बाजार संगम चौराहा, गोरखपुर जिले का मायका है। ममता का ग्राम शहाबपुर निवासी संदीप यादव पुत्र कमलेश यादव से करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की पहचान एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से हुई थी, शादी से पूर्व दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। कुछ महीने पहले ममता और संदीप दोनों की पहले से शादी हो चुकी थी, इसके बावजूद उनके बीच प्रेम संबंध बने रहे।
मंगलवार सवेरे बंद कमरे में ममता की लहूलुहान लाश मिलने के बाद संदीप ने पुलिस को फोन किया। उसने बताया कि वो रिलायंस कंपनी में बायो-सीएनजी इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में मध्य प्रदेश प्रान्त के जबलपुर जिले में कार्यरत है। वारदात स्थल का मुआयना करने पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसपी विजय वर्गीय का कहना है कि सोमवार देर शाम ममता संदीप के घर पहुंची थी। उसके आने पर संदीप के घर के सदस्यों ने आपत्ति जताई थी। संदीप ने ममता को घर लौट जाने की बात करके परिजनों को शांत कराए जाने के बाद परिजन सो गए थे।
मंगलवार सुबह जब ममता घर में नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान बाहर के कमरे में ताला लगा मिला। शक होने पर ताला तोड़ने पर कमरे के अंदर देखा तो सबके होश उड़ गए, जब ममता का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में प्रेम प्रसंग समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सभी कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि मृतका का लखनऊ से विवाह हुआ था, जो लखनऊ से शहाबपुर पहुंची थी। उसके गोरखपुर स्थित मायका पक्ष के परिजनों को भी सूचना दी जा चुकी है।


