एक्सप्रेस-वे पर खाई में गिरी कार, 2 मौते 3 रेफर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खाई में पलटी कार, दो की मौत, तीन रेफर

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से आजमगढ़ लौट रहे थे कार सवार, ओवरटेक बना दुर्घटना की वजह

 

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सवेरे हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। दुर्घटना में लखनऊ से आज़मगढ़ जा रही कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी सवारों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के थाना देवगॉव क्षेत्र के लालगंज निवासी दीपक कुमार (24) पुत्र भृगुनाथ राम, बिहार प्रान्त के छपरा जिला थाना मसरखा क्षेत्र के गॉव बहुआरा निवासी बब्लू (35) पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह, आजमगढ़ जिले के देवगॉव निवासी कमरुद्दीन अंसारी, मो. ताहिर और आसिफ के संग कार से लखनऊ एयरपोर्ट से आज़मगढ़ लौट रहे थे। एयरपोर्ट पर कमरुद्दीन के पुत्र नियाज अंसारी की सऊदी अरब की फ्लाईट के छोड़ कर कार से लौटते समय हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के 42 किलोमीटर पर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक के दौरान कार डिवाइडर से टकरा कर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे पांचो लोगो को बाहर निकलवा कर पास के सीएचसी पहुंचाया। जहाँ दीपक और बब्लू को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीररूप से घायल हुए कमरुद्दीन, आसिफ और ताहिर को ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
परिजनों को सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top