आशिक मिजाज पति से तंग पत्नी ने की आत्महत्या

आशिक मिजाज पति से तंग पत्नी का लटकता मिला शव

 

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में आशिक मिजाज पति से तंग एक महिला का शव फांसी पर झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की मौत की वजहाे की पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के गॉव खानपुर शम्भूदयाल निवासिनी ममता (32) पत्नी सुरेश चौहान का शव शनिवार की भोर पांच बजे उसके घर के पास स्थित तालाब किनारे लगे आम के पेड़ से रस्सी के सहारे झूलता हुआ ग्रामीणों ने देखा। ममता का शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस को पूछताछ में मायका पक्ष ने बताया कि ममता का छह वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, जो दो पुत्रियों की मां थी। तीन वर्ष पूर्व उसकी छोटी बहन से पति ने अपने भाई अवधेश का विवाह करवाया था। अवधेश के विवाह के एक सप्ताह बाद अपनी साली को लेकर गॉव से लखनऊ चला गया। इस बात से पत्नी और उसका मायका पक्ष भी नाराज था। बीती रात बच्चो को भोजन देने के बाद सवेरे ममता का शव फांसी पर झूलता मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि मृतका के पति के अवैध सम्बन्धों से तंग आकर ममता ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस का कहना है तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मामले में कोतवाल का कहना है कि सुरेश में ममता से विवाह करने के दो वर्ष बाद उसकी छोटी बहन (साली) को दूसरी पत्नी के रूप में अपने घर ले आया था। पत्नी और बच्चो के संग वो भी रहती थी। अक्सर बाहर जाता था तो दूसरी पत्नी को साथ ले जाता था। बीते दिन उसी साली के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की थी, इसी बात से आहत होकर ममता ने आत्महत्या कर ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top