हार्निया और हाईड्रोशील के मरीज की मौत, अनन्या अस्पताल पर आरोप
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत होने के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मृतक की पत्नी ने निजी अस्पताल पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोठी कस्बा के निवासी सतीश कुमार गुप्ता (45) पुत्र विशम्भर दयाल गुप्ता को हाईड्रोशील और हार्निया की दिक्कत थी। सतीश को उपचार के लिए अनन्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते बुधवार को इसी अनन्या अस्पताल में उसका हार्निया और हाईड्रोशील का ऑपरेशन किया गया था, तब यही भर्ती था। शनिवार सवेरे 10 बजे अस्पताल द्वारा मरीज के परिजनों को सतीश की तबियत बिगड़ने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मरीज के परिजन जब अनन्या अस्पताल पहुंचे तो बिना कोई कागज दिए हुए सतीश को एम्बुलेंस में लिटा कर डिस्चार्ज कर दिया गया। पत्नी नीतू के अनुसार उस दौरान सतीश की सांसे नहीं चल रही थी। लेकिन अनन्या अस्पताल के चिकित्सक के कहने पर परिजन आनन-फानन में हिन्द अस्पताल ले गए, जहाँ के चिकित्सकों ने उसे एम्बुलेंस में ही मृत घोषित कर दिया। पीड़िता नीतू ने कोठी थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।