कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र में पल्हरी सहकारी समिति के वाहन के निजी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मौत के सबूत खंगालने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र के बरकत नगर के निवासी संतराम यादव (48) पुत्र स्व. राम दयाल यादव सहकारी समिति के वाहन का निजी चालक था। बृहस्पतिवार सवेरे चाय पीकर घर से सीधा जैदपुर पल्हरी सहकारी समिति गया था। इस दौरान खाद की गाड़ी खड़ी से उतर कर जैसे ही कुर्सी पर बैठा बेहोश हो गया।
संतराम के बेहोश होते ही सोसायटी सचिव उपचार के लिए उसे लेकर जैदपुर सीएचसी पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।