सिविल जज नियुक्त हुए अंशुल का कायस्थ महासभा ने किया सम्मान
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम कुमार श्रीवास्तव के पुत्र मध्य प्रदेश सिविल जज पद पर नियुक्त हुए अंशुल श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बाराबंकी द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अंशुल श्रीवास्तव ने बड़े कड़े परिश्रम से अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। इसके पीछे माता पिता के सहयोग व समर्पण की बड़ी भूमिका होती है। यह उपलब्धि कायस्थ समाज के लिए बड़े गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष महासभा व न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिहर श्रीवास्तव, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव, प्रतिष्ठित शिक्षाविद सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव , व्यापार प्रकोष्ठ अजय श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।