रिश्वत के आरोप में बिजली विभाग का बाबू निलंबित
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बिजली के कनेक्शन का लोड बढ़ाने के मामले में रिश्वत लेने की बात का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई विभाग की किरकिरी को अधीक्षण अभियंता ने संज्ञान लेते हुए बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन बाराबंकी डिवीजन के घोसियाना स्थित कार्यालय में तैनात बाबू का रिश्वत मांगने को लेकर वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बाबू आकाश मौर्या द्वारा एक व्यक्ति से बिजली का लोड बढ़वाने के लिए रिश्वत की बात करता नजर आ रहा है। लिपिक कहते साफ सुना जा सकता है कि लोड बढ़वाने के लिए ऊपर तक के अधिकारियो को मैनेज करना पड़ता है। यह वीडियो घोसियाना कार्यालय में तैनात लिपिक आकाश मौर्या का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के विषय में अधीक्षण अभियंता घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि आकाश मौर्या कोर्ट केस और सोलर पैनल का काम देखता है। जिसे निलंबित कर दिया गया है, जाँच जारी है।