17 से 23 नवम्बर तक सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का भव्य आयोजन
महादेवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। रामनगर तहसील स्थित पौराणिक स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव 2025 (अगहनी मेला) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में बुधवार को जिले के अधिकारियों एवं मेला कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार, महादेवा महोत्सव 17 नवम्बर से प्रारंभ होकर 23 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। सात दिवसीय यह आयोजन इस वर्ष भव्यता, दिव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगा।
भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए तैयारियां तेज
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बिंदुवार गहन समीक्षा करते हुए कहा कि महादेवा महोत्सव को जिले की सांस्कृतिक पहचान और आस्था के अनुरूप विशेष रूप से सजाया और संजोया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं कलाकारों का चयन समय से सुनिश्चित किया जाए, तथा स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाए। डीएम ने कहा कि महादेवा महोत्सव श्रद्धालुओं, पर्यटकों और कलाकारों का साझा उत्सव है, इसलिए व्यवस्थाओं में उत्कृष्टता, सौंदर्य और अनुशासन का समन्वय होना चाहिए, ताकि किसी भी आगंतुक को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से महोत्सव को सफल और गरिमामय बनाया जाएगा।
व्यवस्थाओं पर हुई गहन चर्चा
बैठक में महोत्सव के सुचारू आयोजन के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें वित्तीय व्यवस्था, सांस्कृतिक मंच की साज-सज्जा, कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं हेतु उपसमिति का गठन, शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए जाने के विषय शामिल रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि मेला परिसर में झूला, मनोरंजन झांकी और सांस्कृतिक प्रदर्शनी के लिए समुचित स्थान निर्धारित किया जाए। साथ ही, भीड़ प्रबंधन हेतु मजबूत बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पशुपालन विभाग विशेष प्रबंध करे, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई व्यवधान न हो। श्रद्धा, सुरक्षा और सौंदर्य का संगम बनेगा महोत्सव।