सड़क हादसे में न्यायालय कनिष्ठ लिपिक की मौत, सहकर्मी घायल
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। गोण्डा जिले के कचेहरी में ड्यूटी पर निकले बाइक सवार दो कनिष्ठ सहायक सड़क हादसे में शिकार हो गए। पीछे से अनियंत्रित रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी कर्मी बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी चौराहा के समीप स्थित राज पुरम कालोनी के निवासी वीरेंद्र दुबे (22) पुत्र बैकुंडनाथ दुबे गोण्डा कोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था। रोजाना की भांति ट्रेन से निकला था। ड्यूटी पर जाते समय रामनगर के बुढ़वल स्टेशन पर उतर कर गोण्डा कोर्ट में साथी कनिष्ठ सहायक आकाश मौर्या की बाइक पर बैठ गया। दोनों बाइक पर जैसे ही बुढ़वल चौराहा पहुंचे पीछे से आकर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और ट्रक वीरेंद्र को कुचलता हुआ निकल गया। इस दुर्घटना में वीरेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी तरफ गिरे आकाश को मामूली चोटे आने की दशा में उसका सीएचसी में उपचार किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयो में मँझला था, एक वर्ष पूर्व नौकरी लगी थी।
सड़क पर मृत मिला किसान
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन गेहूं के बीज खरीद कर घर लौट रहा साईकिल सवार किसान सड़क किनारे मृत मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बस्तीगंज मजरे सहावल के निवासी रमेश कश्यप (44) पुत्र स्व. गया प्रसाद अपनी बुजुर्ग मां के साथ रह कर खेती से जीवन यापन करता था। बीते दिन दोपहर अपनी मां से गेहूं की खेती के बीज लेने की बात कहकर साईकिल से निकला था। उसके कुछ देर बाद गॉव से तीन किलोमीटर दूर तिलूला और मिश्रनपुरवा मार्ग पर सड़क किनारे मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पड़ताल की तो उसके पास गेहूं के बीज मिले। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।