कलकत्ता से लौटे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, जाँच में जुटी पुलिस
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। चार वर्षो तक कलकत्ता में नग का काम करके घर लौटने से ठीक पहले युवक का शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। ट्रेन से उतर कर देवा शरीफ जियारत करने बाद बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में मौत होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार अयोध्या जिले के थाना रुदौली क्षेत्र के मोहल्ला सुफियान पूर्वी निवासी रजी जोगी (33) पुत्र कमाल जोगी कलकत्ता में नग और रतन का काम करता था। चार वर्षो के बाद बीते दिन सियालदाह जम्मूतवी एक्सप्रेस से घर वापस लौटा था। देवा शरीफ में दर्शन करने की इच्छा से बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतरा था। शुक्रवार की दोपहर अचेत अवस्था में बाराबंकी शहर में पटेल तिराहा पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिलने पर राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने जाँच में उसे मृत घोषित करके शव को मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजो के आधार पर परिजनों तक सूचना भेजी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त करके पंचनामा भरा गया। नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रजी एक सात वर्षीय पुत्री का पिता था, वही पुलिस के कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।