कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। जिला कारागार में गैर इरादातन हत्या केस में 10 वर्षो की सजा के शुरुआती दौर में बंदी की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ममरखापुर गॉव के निवासी दिलीप वर्मा (62) पुत्र स्व. कालिका प्रसाद का वर्ष 2016 में हुए क्षेत्रीय विवाद में एक युवक हत्या का आरोपी था। उसके साथ भतीजे सोनू और आचिंत्य वर्मा को भी बीते वर्ष फ़रवरी 2024 में गैर इरादातन हत्या के आरोप में कोर्ट संख्या -04 द्वारा 10 वर्ष की सज़ा सुनाई थी। जिला कारागार में भतीजो के संग सजा काट रहे दिलीप की बहन फूल केसरी बीते दिन भाई दूज का टीका करने जिला कारागार पहुंची थी। ठीक उसी समय दिलीप को सीने में तेज पीड़ा और बेचैनी होने पर जेल प्रशासन ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।