हिस्ट्रीशीटर युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

हिस्ट्रीशीटर का संदिग्ध हालत में मिला शव, मचा कोहराम

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में बीते बृहस्पतिवार की रात घर से पैदल निकलने के बाद लापता हुए हिस्ट्रीशीटर का खंती में पड़ा शव मिलने क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई। सूचना पर फॉरेन्सिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियो ने शव का निरीक्षण करके आगे की कार्रवाई में जुट गए। जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के मामापुर गॉव के निवासी भानु यादव (32) पुत्र रामनरेश यादव बीते बृहस्पतिवार की रात नौ बजे मोबाइल पर बात करते हुए घर से पैदल निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी हर उस जगहों पर तलाश कर रहे थे जहाँ उसका आना जाना रहता था। शनिवार सवेरे गॉव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब भानु का शव गॉव के बाहर गुलाम मोहम्मद के खेत के बगल स्थित खंती में पड़ा मिला। मृतक के परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि भानु की हत्या करके शव को खंती में लाकर लिटाया गया है जो काला पड़ चुका था। मृतक के पिता ने देवा कोतवाली पर तहरीर देकर गॉव के बाहर ककरहा मोड़ की खंती में पड़ा मिला पुत्र के शव को देख हत्या किए जाने और उसका मोबाइल फोन गायब किए जाने की शिकायत करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भानु के पिता की तहरीर मिलने के बाद कोतवाल अजय त्रिपाठी ने बताया कि भानु देवा कोतवाली पर हिस्ट्रीशीटर दर्ज है। उसने पूर्व में एक युवती के संग बलात्कार करके हत्या किए जाने और एक वर्ष पूर्व अशोक की मामापुर नहर के पास होटल में हत्या के मामले में आरोपी था। इसके अतरिक्त उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। कहाकि भानु के हत्यारे जल्द ही सलाखो के पीछे होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top