समिति अध्यक्ष ने नियम विरुद्ध बैठक का लगाया आरोप

समिति अध्यक्ष ने नियम विरुद्ध बैठक का लगाया आरोप

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के अध्यक्ष ने समिति के सचिव पर राजनीतिक साजिश करने व नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। सचिव को पत्राचार कर प्रकरण से सम्बंधित स्पष्टीकरण मांगा है। समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने पत्र मे कहा है कि सचिव द्वारा विगत 18 अक्टूबर को पत्रांक 204/सी के माध्यम से पांच संचालक सदस्यों के मांग पत्र 17 व 18 अक्टूबर के आधार पर 24 अक्टूबर को साढ़े 11 बजे आकस्मिक बैठक बुलाई गई। बकौल समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र, 17 अक्टूबर को वह समिति कार्यालय मे मौजूद रहे। लेकिन सचिव द्वारा संचालक सदस्यों के मांग-पत्र पर बैठक सम्बंधी उनसे कोई वार्ता नही की गई। अध्यक्ष ने सचिव पर बैठक एजेन्डा से सम्बंधित बिन्दु पर बगैर चर्चा किए नियम विरूद्ध बैठक बुलाये जाने सहित राजनीतिक साजिश करने व प्रबन्ध कमेटी को अस्थिर करने का प्रयास किए जाने के साथ ही साथ आदर्श कर्मचारी संहिता का उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाया है। सचिव द्वारा बुलाई गई बैठक को अध्यक्ष द्वारा स्थगित कर दिया गया। सचिव से मांगे गये स्पष्टीकरण से सम्बंधित प्रतिलिपि जिला गन्ना अधिकारी सहायक निबंधक सहकारी गन्ना विकास समितियां, उपगन्ना आयुक्त उपनिबंधक सहकारी गन्ना विकास समितियां परिक्षेत्र अयोध्या व गन्ना आयुक्त एवं निबंधक उत्तर प्रदेश सरकारी गन्ना समितियां उ.प्र. एवं जिलाधिकारी को भेजा गया है। इस मौके पर समिति संचालक सदस्य देशराज, अरविंद वर्मा बब्लू, मनोज कुमार शुक्ला, रणजीत वर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top