तालाब की सरकारी भूमि पर कब्जे के खिलाफ डीएम को प्रधान की शिकायत
न्यायालय से अवैध कब्जा हटवाने के आदेश में सामने आई हीलाहवाली के लेखपाल पर गंभीर आरोप
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। नवाबगंज तहसील क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाईवे किनारे बसे गॉवाे के अनेक तालाब और सरकारी जमीने विकास की दौड़ में अवैध कब्जो की भेंट चढ़ रहे है। ऐसे कुछ मामलो को प्रशासन द्वारा संज्ञान लिए जाने के बावजूद जाँच अधिकारियो की मिलीभगत आड़े आ रही है। नवाबगंज तहसील अंतर्गत चौपला स्थित दुल्हीपुर ग्राम पंचायत में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां स्थित तालाब भूमि में दर्ज गाटा संख्या 752 पर कई पिलर खड़े करके टिनशेड डालकर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ ग्राम प्रधान गिरजा शंकर ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधान गिरजा शंकर ने अपने शिकायत पत्र में लेखपाल भानू प्रताप वर्मा पर वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मोहम्मद मुशीर पुत्र मो युसूफ द्वारा तालाब की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। इस अवैध कब्जे को तहसील न्यायालय द्वारा हटवाने का आदेश दिया जा चुका है। न्यायालय के आदेश के बावजूद लेखपाल द्वारा मोहम्मद मुशीर से साँठ-गांठ करके उक्त कब्जा बरकरार होने बावजूद कब्जा हटवाए जाने की झूठी रिपोर्ट पेश की गई है। प्रधान द्वारा डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में दुल्हीपुर ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 768 जोकि मोहम्मद मुशीर द्वारा तालाब के किनारे की भूमि पर बैनामा कराया गया था, जिसकी चौडाई मात्र चार मीटर क्षेत्र होने के बावजूद तालाब भूमि पर 12 मीटर तक पिलर बनवा कर कब्जा किए जाना अवैध है। गाटा संख्या 718 खलिहान की भूमि है इस गाटा संख्या पर भी लेखपाल ने मिलीभगत करके निर्मित अवैध पिलर और बाउंड्री को खाली नहीं कराया गया है। प्रधान की शिकायत में गाटा संख्या 546 बंजर भूमि दर्ज होने के बावजूद खाली नहीं कराया गया है। गाटा संख्या 1013 शमशान दर्ज है, गाटा संख्या 638 नवीन परती दर्ज है इन दोनों को भी लेखपाल ने नहीं खाली करवाए जाने की जिलाधिकारी को शिकायत की गई है। वही गाटा संख्या 754 चक मार्ग पर अवैध पिलर निर्माण से किसानो का रास्ता बंद होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। दुल्हीपुर प्रधान ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में ग्रामीणों के हित में लेखपाल और अवैध कब्जेदार पर कर्रवाई नहीं किए जाने की दशा में धरना प्रदर्शन करके विरोध जताने की चेतावनी दी गई है।