नेशनल फेस्टिवल से लौटी डॉ. सत्या व प्रदीप सारंग का भव्य स्वागत

डॉ. सत्या सिंह व साहित्यकार प्रदीप सारंग का हुआ भव्य स्वागत

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। अहमदाबाद इंटर नेशनल फेस्टिवल एआईएलएफ अहमदाबाद में सहभागिता कर वापस लौटे प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार प्रदीप सारंग व पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ. सत्या सिंह का लखनऊ के अमौसी एयर पोर्ट पर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
बीते मंगलवार को ग्रीन गैंग राज्य प्रभारी व पत्रकार सूरज सिंह गौर के नेतृत्व में लगभग तीन दर्जन संभ्रांत लोगों ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल हवाई अड्डा अमौसी लखनऊ पहुंचकर कवि, साहित्यकार, पत्रकार, सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग व पूर्व पुलिस अधिकारी डाक्टर सत्या सिंह का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र ने स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाराबंकी जनपद व पूरे प्रदेश के लिए यह गौरव शाली व हर्षोल्लास का पल हैं कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर जनपद का लाल अपनी संस्कृति का झंडा फहराकर वापस आया हैं।
जिस मंच पर 17 देश एवं 26 संस्कृतियों के प्रतिनिधि उपस्थित हो उस मंच को साझा करना स्वयं को इतिहास में दर्ज करना है।
स्वागत मंडली का नेतृत्व कर रहे सूरज सिंह पत्रकार ने कहा- यह पल सिर्फ वापस लौटे अतिथियों के लिए सिर्फ स्वागत का नहीं था यह पल हम सबके लिए इतिहासिक था। जो हम इस गौरवान्वित पल के साक्षी बने। जनपद के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत प्रदीप सारंग का जीवन समाज के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर आँखें फाउंडेशन अध्यक्ष सदानंद वर्मा, गुलजार फाउंडेशन सचिव गुलजार बानो, कवि प्रदीप महाजन, सुनील सहारा, पूर्व अध्यक्ष छात्र सभा अनिल यादव, रमेश रावत, ग्रीन गैंग अध्यक्ष रजत बहादुर वर्मा, मुकेश वर्मा, फतेह बहादुर वर्मा, हरिहर सिंह, इंद्राज सिंह, सौरभ वर्मा, अमन पटेल, अब्दुल खालिक, सौम्या वर्मा आदि उपस्थित रहे।

मूवी का लांच हुआ टेलर

अहमदाबाद इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में फ़िल्म ड्रॉपआउट का ट्रेलर भी लांच किया गया है।
प्रदीप सारंग ने बताया कि फ़िल्म ड्राप आउट में मेरा भी किरदार है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि, इस फ़िल्म के अधिकांश दृश्यों की सूटिंग बाराबंकी लखनऊ में ही की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top