प्रेमी भतीजे के साथ पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

हनोमान हत्याकाण्ड का 24 घंटो में पर्दाफाश, पत्नी और प्रेमी भतीजा गिरफ्तार

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। घूँघटेर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात परिवार को देवा मेला दिखाने गए युवक की निर्मम हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई की तहरीर पर इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक की पत्नी और पत्नी के आशिक भतीजे को गिरफ्तार करके 24 घंटो में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरु होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हनुमंतलाल उर्फ़ हनोमान (35) पुत्र चोखेलाल सोमवार को पत्नी और दोनों बच्चो को देवा मेला घूमाने ले गया था। जिसके बाद रात को परिवार घर नहीं लौटा था। मंगलवार सवेरे हनोमान का शव गॉव के बाहर लहूलुहान अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। परिवारिजनों को हत्या की आशंका होने पर मृतक के भाई रामशंकर ने पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मामले की छानबीन शुरू की। कुछ ही घंटो में पुलिस को अहम सुराग मिलना शुरू हो गए। जिसमें मुखबिर और डिजिटल डेटा से पुलिस को काफी मदद मिली। अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि साक्ष्याे आधार पर पता लगा कि हनोमान की पत्नी पूजा दो बहने थी, उसके कोई भाई नहीं होने के कारण लखनऊ के डालीगंज में उसे पिता का मकान मिला हुआ था। रिश्ते में भतीजे से उसके सम्बन्ध बनने की बात को लेकर मृतक पति और पूजा के बीच झगड़ा होता रहता था। पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचते हुए पूजा ने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने भतीजे कमलेश पुत्र मूलचंद्र निवासी गठुवन पुरवा कोतवाली क्षेत्र फतेहपुर को एक लाख रूपये की सुपारी दी थी। जो ई रिक्शा चलाता था कमलेश का हाल पता लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के अपट्रान चौकी के समीप गोईला गॉव का है। सोमवार की रात कमलेश को बुलाकर उसके ई रिक्शा बुक करके देवा मेला से घुँघटेर के घर जाते समय ताहिरपुर मोड़ के पास कमलेश और पूजा ने मिलकर हनोमान के सिर पर सरिया से प्रहार कर दिया। सरिया के जोरदार प्रहार से हनोमान को मृत देख मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पूजा ने पुलिस को अपने पति की मौत की सूचना देकर भ्रमित करने का प्रयास किया है। अपर पुलिस ने अधीक्षक ने बताया की पूछताछ ने पूजा और उसके भतीजे ने अपना गुनाह स्वीकार किए जाने के बाद अलाक़त्ल सरिया और घटना में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा तथा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top