बसपा सुप्रीमों ने अजय गौतम पर जताया विश्वास

मायावती ने अजय गौतम को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की सत्ता में चार बार आने वाली बहुजन समाज पार्टी वर्तमान में कार्यकर्ताओ में नया जोश भर रही है। बीते दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा के संस्थापक स्व. कांशीराम को समर्पित समारोह में जुटी लाखो की भीड़ जिसका जीता जागता उदाहरण बन कर सामने आ चुकी है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अपनी पार्टी में नया जोश भरती नजर आ रही है। कार्यकर्त्ताओ में ऊर्जा भरने को लेकर पदाधिकारी भी द्वारा ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे। बसपा में जीत तर्रार और सक्रिय पदाधिकारियों को चिन्हित करके उन्हें महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपे जाने का काम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में “बहुजन समाज पार्टी युवाओं की बारी” के आधार पर बसपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे अजय गौतम को बहुजन समाज पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती ने अयोध्या मंडल की जिम्मेदारी सौंपी। इस खुशखबरी से मंडल क्षेत्र में युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top