एड्स जैसी बीमारी से बचने के उपाय जरूरी – जादूगर राकेश

असाध्य रोग एचआईवी से बचाव का जादू दिखा रहे राकेश

मुँह में ढाई फुट लम्बी तलवार चबाते देख अचरज में पड़े ग्रामीण

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसायटी द्वारा एड्स (एचआईवी) जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिले के ग्रामीणों को जादू दिखा कर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अचरज में डालने के साथ उन्हें इस असाध्य रोग के प्रति जागरूक करने की हर तरफ चर्चा हो रही है।प्रदेश के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने देवा और मसौली क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में जादू दिखाकर एड्स जैसी असाध्य बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जादूगर राकेश ने एचआईवी वायरस होने के चार मुख्य कारणों को अपनी रोचक जादू कला के जरिये ग्रामीण दर्शको जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने हैरान कर देने वाला करतब दिखाते हुए मुँह में ढाई फिट की तलवार को चबाते देखने वालों ने दांतो तले अपनी अंगुलियां चबा ली। इस हैरतंगेज करतब को दिखाकर उन्होने दर्शकों को जागरूक किया कि जैसे मै इस तलवार से बच गया, क्योंकि मै बचने के उपाय जानता हूँ, ऐसे ही एड्स जैसी बीमारी से भी बचाव किया जा सकता है। इस दौरान जादूगर की टीम और सम्बंधित लोगो के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top