बेटी को करवा देकर लौट रहे बाइक सवार अधेड़ दुर्घटना में मौत
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में पुत्री को करवा देकर लौट रहे बाइक सवार अधेड़ की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना बख्शी तालाब क्षेत्र के कोटवा ग्राम निवासी हरिओम मौर्या (57) की पुत्री मोहनी की रामनगर थाना क्षेत्र में ससुराल है। हरिओम शुक्रवार को करवा पर्व से पूर्व करवा का शगुन देने बाइक बेटी की ससुराल गए थे। जहाँ से शाम को बाइक पर लौटते समय फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में दड़ियामऊ के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हरिओम घायल हो गया। पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से पास के सीएचसी भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सीएचसी पहुँचे परिजनों ने शव देखते ही फुट-फुट कर रोना शुरू कर दिया।