बाराबंकी से 70हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे काशीराम स्मारक लखनऊ
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में संस्थापक बहुजन समाज, कांशीराम के आदर सम्मान में उनका 19वे परिनिर्वाण दिवस उल्लास पूर्वक मनाने की तैयारी है।विशाल जन समारोह में आज काशीराम स्मारक स्थली, पुरानी जेल रोड बांग्ला बाजार लखनऊ में किया जा रहा है। कांशीराम के जन्मसमारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी छोटे बड़े पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एक महीने से लगातार गांव-गांव में घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क किया गया है। उपरोक्त विशाल राज्यव्यापी समारोह की मुख्य अतिथि देश के करोड़ों करोड़ों, बहुजनों की आवाज उनके मान, स्वाभिमान सम्मान की सजग प्रहरी, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती है। बहुजन समाज के लोग काशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और अपनी नेता को सुनने, 2027 में उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार बसपा की सरकार बनाना लक्ष्य है। इसके लिए बाराबंकी की प्रत्येक विधानसभा से 10-10 हजार समर्पित कार्यकर्ता, पदाधिकारी बहुजन चिंतक, पार्टी समर्थक, किसान, मजदूर, युवा, छात्र, महिलाएं लखनऊ जाने के लिए तैयार है। बहुजन समाज पार्टी का जिले में कोई विधायक, सांसद बड़ा नेता नहीं है। उसके बावजूद बहुजन समाज के लोग अपने साधन से स्वयं वाहन किराए पर लेकर लखनऊ पहुंचने की तैयारी कर चुके हैं। बहुजन समाज के लोगों में पार्टी व कांशीराम की मायावती के प्रति जो अटूट विश्वास एवं लगाव है। इसका नजारा 9 अक्टूबर को लखनऊ में देखने के लिए बाराबंकी जिले के गांव-गांव से हजारों वाहनाे से बहुजन समाज के लोग एकत्रित होंगे। 9 अक्टूबर को बाराबंकी से लेकर लखनऊ की सड़कों पर बहुजन समाज के लोगों का जोश, उत्साह, आत्मविश्वास दिखाई देगा। पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक माह तक जनसंपर्क किया गया है। इस तैयारी से लगभग 70 हजार लोग बाराबंकी से कांशीराम स्मारक लखनऊ पुरानी जेल रोड जाएंगे।