महबूब अंसारी और एखलाक अंसारी ने दिलाई गांधी क्लब को जीत, फाइनल 2-0 से जीता
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। हर खिलाड़ी समाज के लिए हीरो होता है। हर नागरिक को एक खिलाड़ी की तरह अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से आगे बढ़ने, खेल जीवन के अनुशासन को बनाए रखने, समन्वय स्थापित करने और जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयासों का हिस्सा होना चाहिए। सही मायनों में खिलाड़ियों से समाज को समर्पण की प्रेरणा मिलती है। यह बात नगर पंचायत बंकी स्थित प्ले ग्राउंड में चल रही गांधी मेमोरियल हॉकी टूर्नांमेंट के समापन पर मुख्य अतिथि जिला ओलम्पिक संघ के सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने कही। इस मौके पर श्री वर्मा ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आज जब के.डी सिंह की बात आती है तो हर भारतीय के मन में हॉकी की स्टिक नजर आने लगती है और सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। 1948 और 1952 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाकर उन्होंने भारत की हॉकी को वैश्विक पहचान दी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट ने हॉकी मैच के जरिए गांधी और के.डी सिंह बाबू को नई पीढ़ी से जोड़ने तथा उनकी स्मृतियों को सहेजने का काम किया है, जिसके लिए उन्हें बधाई। रविवार को बंकी खेल मैंदान में गांधी क्लब और बंकी-11 के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले गांधी क्लब के महबूब अंसारी और एखलाक अंसारी ने 1-1 गोल कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान निर्णायक भूमिका में मुजीब अहमद और विजय अवस्थी रहे। इस मौके पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा, समाजसेवी सतीश जायसवाल, धनंजय शर्मा, अयाज अंसारी, अहमद किदवई, अखिलेश सैनी, रणंजय शर्मा, निसार अहमद, पांचू लाल, आफताब अहमद आदि कई लोग मौजूद रहे।